60 लाख रुपये के मादक पदार्थों के साथ साथी समेत गिरफ्तार, तीन तस्कर फरार

बरेली। जनपद के थाना बारादरी पुलिस ने दो तस्करों को 60 लाख रुपये के मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि तीन फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहल्ला गढ़ी कस्वा शीशगढ़ निवासी साजिद और ग्राम जोखनपुर बहेड़ी के रेहान के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 900 ग्राम अफीम, 200 ग्राम स्मैक और साढ़े तीन किलो कट पावर पाउडर बरामद किया है। इसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 60 लाख रुपये होगी। थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि रविवार की देर रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। टीम पुराना रेलवे ग्राउंड पर पहुंची। वहां पर आरोपी स्मैक की सौदेबाजी कर रहे थे। जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने मौके से साजिद और रेहान को गिरफ्तार कर लिया। साजिद पर दो और रेहान पर तीन मुकदमे पहले से दर्ज है। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से अर्सिया बोझ चौकी फरीदपुर निवासी नन्हें, रोहित उर्फ शोएब और भोजीपुरा निवासी आरिफ फरार हो गए। पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। आरोपियों से मादक पदार्थ समेत दो बाइकें और पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए है। दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ मे आरोपी साजिद ने बताया कि वह शुरू मे मोहल्ले में ही टेलर का काम करता था लेकिन उसका इससे खर्च नही चल पा रहा था। उसके बाद उसकी शादी नगमा निवासी ग्राम अर्सिया बोझ बहेड़ी से हुई। शादी के बाद ससुराल आने-जाने के दौरान इसकी पहचान नन्हे से हुई। जो पूर्व से तस्करी का काम कर रहा है। उसने इसके साथ मिलकर स्मैक के धन्धे के लिए तैयार किया और फिर दोनों मिलकर अफीम झारखंड से और स्मैक समेत कट पावर पाउडर मणिपुर से लाकर बेचना शुरू कर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *