चन्दौली- दशहरे को लेकर रावण पुतला दहन को जिले में पुतले तैयार कराए जा रहे हैं वही एक पुतला चंदौली के मानस नगर कॉलोनी में तैयार किया गया है। जिसकी ऊंचाई करीब 60 फीट है।इस पुतले में खास बात यह है कि इसे एक मुस्लिम कलाकार द्वारा तैयार किया जा रहा है।वाराणसी के रामनगर के रहने वाले फरीद खान ने सर्कल संवाददाता से बताया कि उसका परिवार कई पीढ़ियों से रावण का पुतला बनाने का कार्य करता चला आ रहा है विश्व प्रसिद्ध रामनगर के ऐतिहासिक रामलीला में भी फरीद खान का ही परिवार रावण के पुतले का निर्माण करता है हिंदू मुस्लिम जाति धर्म की भावना से ऊपर उठकर फरीद खान बचपन से ही रावण की प्रतिमा बड़े ही सुंदर तरीके से बनाता चला आ रहा है।फरीद ने यह भी बताया कि वह जाति धर्म से ऊपर उठकर पहले एक इंसान है और दिलों के अंदर जो रावण रूपी बुराइयां हैं सबसे पहले उसे जलाना चाहिए।
रंधा सिंह चन्दौली