बरेली। जमीन पर अवैध कब्जा कर परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देकर 60 लाख रंगदारी वसूलने, 20 लाख रुपये दोबारा मांगने के मामले में बारादरी पुलिस ने एक आरोपी मोईनुद्दीन उर्फ मजनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना बारादरी के रोहली टोला निवासी आतिर अली खां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी 891 वर्गगज पैतृक जमीन में से 470 वर्गगज का हिस्सा शाकिब को बेचा जा चुका था। बाकी जमीन पर उनका गेट और ताला लगा था, लेकिन सूफी टोला निवासी डेयरी संचालक नसरुद्दीन, उसके बेटे मुस्तकीम उर्फ मुन्ना, भाई मोईनुद्दीन उर्फ मजनू, जफर, नईमुद्दीन, बबलू और आरिफ ने उस पर कब्जा करने की कोशिश की। आरोपियों ने दीवार तोड़ दी और विरोध करने पर 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। न देने पर परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। डर के चलते आतिर ने शाकिब और सैयद असद के जरिए 60 लाख रुपये आरोपियों को दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सबूत भी मौजूद है। रंगदारी की रकम मिलने के बावजूद आरोपियों ने प्लॉट खाली नही किया और कुछ समय बाद फिर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगे। इसके बाद पीड़ित ने मामला बारादरी थाने मे दर्ज कराया। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि मोईनुद्दीन उर्फ मजनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी छह नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बरेली से कपिल यादव