6 अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर बैठक संपन्न:नकल विहीन व पारदर्शी रूप से परीक्षा होगी संपन्न

संतकबीरनगर – जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल
व पुलिस अधीक्षक द्वारा आगमी 06 अगस्त दो पालियों में को होने वाली बी0एड0 की प्रवेश परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शिता के साथ सकुशल समपन्न कराने हेतु पुलिस, प्रशासन व परीक्षा केन्द्र प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी ।

जिलाधिकारी द्वारा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारियों की समीक्षा की गई, परीक्षा को पारदर्शिता से संपन्न कराने के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व जिला प्रशासन के अधिकारियों को परीक्षा के लिए केंद्र प्रतिनिधि व प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किये जाएंगे जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर नकल विहीन व पारदर्शी परीक्षा संपन्न करायेंगे ।

बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान किसी भी पर्यवेक्षक के पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं दी गई है । कोविड 19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदया, द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में बी0एड0 प्रवेश परीक्षा हेतु बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने जैसे- मॉस्क लगाने, सैनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रुप से करना होगा । गोष्ठी के दौरान अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर मनोज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिह, समस्त उपजिलाधिकारी महोदय, समस्त तहसीलदार महोदय तथा सभी परीक्षा केन्द्र के पर्यवेक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे ।

– केके मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *