बरेली। राज्यकर खंड-तीन की टीम ने फर्जी इन्वॉयस के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पास ऑन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त राज्यकर शशि प्रभा गौतम ने कांधरपुर निवासी नितेश कुमार के खिलाफ बोगस फर्म के जरिए कैंट थाने में 6.88 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। सहायक आयकर आयुक्त खंड तीन ने बताया कि कैंट क्षेत्र में पंजीकृत फर्म सर्वश्री नाग इंटरप्राइजेज द्वारा बिना किसी वास्तविक खरीद के केवल कागजी लेनदेन के आधार पर करोड़ों रुपये की आईटीसी गलत तरीके से पास ऑन की गई। उन्होंने बताया कि फर्म ने पंजीकरण लेते हुए दिसंबर 2025 माह में करीब 38 करोड़ रुपये की आउटवर्ड सप्लाई दर्शाई। जांच मे सामने आया कि इस तथाकथित सप्लाई के जरिए 6 करोड़ 88 लाख रुपये की आईजीएसटी पश्चिम बंगाल स्थित तीन अलग अलग फर्मों को गलत तरीके से आईटीसी के रूप में पास ऑन की गई। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि फर्म द्वारा किसी प्रकार की वास्तविक खरीद नहीं की गई थी। फर्म ने केवल इन्वॉयस का आदान-प्रदान कर बिना किसी वास्तविक व्यापार के आईटीसी पास ऑन की। जांच में यह भी पाया गया कि नाग इंटरप्राइजेज एक अस्तित्वहीन फर्म है। मामले में कांधरपुर उमरसिया निवासी फर्म के स्वामी नितेश कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
