बिहार /मझौलिया- बुधवार के दिन मुखिया संघ की बैठक प्रखंड कृषि सभागार में जिला पार्षद विनय साही की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रखंड की बिभिन्न समस्याओं को लेकर 6 सूत्री एक ज्ञापन सौंपा गया तथा बीडियो चंदन कुमार को सौंपा गया । इनकी मांगो में प्रखंड कार्यालय मुख्य गेट की तालाबंदी हटाने एवं व्यवस्था में सुधार लाने , शौचालय राशि भुगतान को दलाल मुक्त करने। वृद्धजन पेंशन का भुगतान करने राशन कार्ड जाँच में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य करना । वर्ष 2017 में आई बाढ़ से पीड़ित की सहायता राशि अविलंब भुगतान करने प्रखंड स्तर पर नया लाभार्थियों की सूची पंचायत को अविलंब उपलब्ध कराने आदि शामिल हैं। इस बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद किशोर सिंह, सुनीलकुमार तिवारी, डॉ मुकेश कुमार कुशवाहा, कंचन शाही ,पूनम देवी, आशिष भट्ट ,निर्मला तिवारी, अरबिंद कुमार गिरी ,राम लखन ठाकुर, अनिल कुमार बैठा, मेनका देवी ,सबिता देवी , समिति सदस्य डॉ राजन कुशवाहा, आलोक कुमार माझी ,शमशु जोहा, डॉ राजकुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट