शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र में 6वर्ष की नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई है घटना के बाद बच्ची ने रोते हुई परिजनों को घटना की दी जानकारी बच्ची का अस्पताल में चल रहा है इलाज घटना मदनापुर की पीड़ित किशोरी के पिता ने बताया कि भतीजी की शादी थी। घर के सभी सदस्य बारात के कार्यक्रम में व्यस्त थे। डीजे बज रहा था और लोग नाच गा रहे थे।इसी दौरान उनकी छह साल की बेटी गायब हो गई। रात करीब ग्यारह बजे बच्ची रोती हुई घर पहुंची तब घटना की जानकारी हुई जिसके बाद रात में ही किशोरी की लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा