बिहार: समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना अन्तर्गत रेबाड़ी गांव के वार्ड संख्या 13 में एक छह वर्षीय बच्चे को तीन दिनों पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका लगाने से तवियत बिगड़ने के बाद सोमवार को समस्तीपुर के नीजी क्लिनीक में इलाज के दौरान मौत हो गई! मृतक गांव के शिवशंकर राय पुत्र बताया गया है।
परिजन टीका लगाने वाले एएनएम व आशा कार्यकर्ता पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पर प्रखंड चिक्तिसा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह व बीडीओ बिजय कुमार ठाकुर मौके पर पहुंच कर जांच विशेषज्ञों की टीम से कराने के लिए डीएम व जिला चिकित्सा पदाधिकारी को अनुशंसा कर परिजन को शांत कराया।
बच्चा के चाचा प्यारे राय ने मौत के लिए एनएनएम व आशा पर आरोप लगाते हुए बताये कि बच्चा को गत 20 जुलाई को नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र पर आशा कार्यकार्ता ने टीका लगवाने के लिए ले चलने को कही। इस पर बच्चा को वहां ले गए जहां पोलियो के तीसरे टीके की एएनएम ने सूई लगाई। घर जाने पर बच्चे की तबियत बिगड़ने की सूचना जब एनएएम व आशा कार्यकार्ता को दी तो उन लोगों ने बुखार बताते हुए समस्तीपुर में डॉक्टर के यहां ले जाने को कहा। जहां सोमवार को सुबह उसका मौत हो गई। मामले डॉ. आरके सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मौत की वजह टीका से नहीं हुई है। हाई फिवर व डायरिया की बात सामने आयी है। अगर मौत टीका से हुई होती तो उस वायल से और 10 बच्चे को भी टीका लगा है। मामले की जांच के सीएस व डीएम को विशेषज्ञ की टीम से गठित करने की अनुशंसा कर दी है। मुखिया ममता देवी व प्रतिनिधि चुन्नू मिश्र ने बताया कि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व बीडीओ के आश्वासन पर आक्रोश को शांत करा दिया गया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार