बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-कस्बे के रहपुरा जागीर गांव से टैक्सटाइल पार्क तक जाने वाली यह सड़क छह महीने पहले ही बनी है,जो कुछ महीनों में ही जगह-जगह से उधड़ चुकी है।सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। टैक्सटाइल पार्क का शिलान्यास होने से पहले ही सड़क के गड्ढों में सरिया दिखाई देने लगी थी।गुरुवार को टैक्सटाइल पार्क के शिलान्यास को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व अन्य आला अधिकाारियों को यहां से गुजरना था।इससे पहले ही ठेकेदार ने उन गड्ढों की मरम्मत करानी शुरू कर दी थी,जो मरम्मत के बाद भी अलग ही दिखाई दे रही है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट