बरेली। शिक्षक हत्याकांड मामले में 56 दिन के बाद भी फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस घटना का जल्द खुलासा करने के चक्कर में अपने ही दावे में उलझ गई है। शिक्षक हत्याकांड को रविवार को 56 दिन बीतने के बाद भी पुलिस फरार हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है। यह हाल तब है जब पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम के साथ खुद थाने की दो टीमें दबिश डाल रही हैं। आपको बता दें कि 12 अक्टूबर को कर्मचारी नगर के रहने वाले शिक्षक अवधेश कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। कर्मचारी नगर स्थित घर में ही हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने शव को फिरोजाबाद के नारखी में दफन किया था। 18 अक्टूबर को मृतक शिक्षक की मां अन्नपूर्णा की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में जुटी पुलिस ने सबसे पहले 25 अक्टूबर को सुपारी किलर शेर सिंह उर्फ चीकू को फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया था। जिसने पांच लाख लेकर शिक्षक अवधेश की हत्या करने की बात कबूली थी। साथ ही यह भी बताया कि शिक्षक की हत्या में कौन कौन शामिल था। इसके बाद पुलिस ने पप्पू जाटव को गिरफ्तार किया था। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद हत्यारोपी शिक्षक की पत्नी विनीता ने थाना इज्जतनगर में सरेंडर किया था। हत्याकांड मामले में अब तक मृतक शिक्षक की पत्नी विनीता का पिता अनिल, बहन ज्योति, भाई प्रदीप, प्रेमी अमित सिसोदिया उर्फ अंकित एवं भोला फरार है।।
बरेली से कपिल यादव