मीरगंज, बरेली। मीरगंज क्षेत्र के मोहल्ला खानपुरा में मुंबई से आए युवक में कोरोना संक्रमित युवक निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की 56 टीमों ने मिलकर 1795 घरों की स्क्रीनिंग की। इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग ने इस इलाके में अपनी कार्ययोजना तय कर ली थी। इसी कार्ययोजना के तहत विभाग की टीमों ने गली-गली घूमकर सर्दी जुकाम और अन्य बीमारियों के मरीजों की जानकारी व थर्मल स्क्रीनिंग की। एसडीएम राजेश चन्द्र ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित सभी लोगों के साथ बैठक कर हॉटस्पॉट एरिया में स्क्रीमिंग कराने के निर्देश दिए। निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार 56 टीमें बनाकर दो दिन में 1795 घरों की स्क्रीनिंग कराई। जिसमे 18 लोग अन्य राज्यों से आये हुए मिले। उन लोगो 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम ने नगर पंचायत कार्यालय के माध्यम से करीब 24 व्यापारियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। टीम मे डॉ रोहन दिवाकर, अधिशासी अधिकारी,आईओ धनेश्वर गिरी, दुर्गेश मिश्रा के साथ ही एएनएम, आशा, आशा संगिनी आदि रही।।
बरेली से कपिल यादव