56 मवेशियों से भरा ट्राला को पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से वाहनों के माध्यम से मवेशियों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस को हरकत में आई और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने राधा कृष्ण मंदिर के सामने बड़ी संख्या में पशु लेकर जा रहे एक ट्राला को जब्त कर लिया। इसके साथ ही चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर दरोगा ब्रह्मपाल सिंह व महेश पाल सिंह को टीम के साथ चैकिंग करने के दौरान रामपुर की तरफ से बरेली आ रही राधा कृष्ण मंदिर के सामने जानवरो से लदा एक ट्राला पकड़ लिया।थाने लाकर पुलिस ने जानवरों को नीचे उतारा तो उसमे 56 जानवर निकले। जिसमे चार की मौत हो गई। भूख से तड़प रहे पुलिस ने पानी पिलाकर चारा डाला। पूछताछ करने पर चालक और परिचालक ने अपना नाम रुमालसिंह पुत्र पतराम सिंह निवासी बुचपुरी मजरा थाना कांठ जिला मुरादाबाद, अब्दुल बाजिद पुत्र अब्दुल कदीर निवासी कस्बा गंगो जिला सहारनपुर बताया। बताया कि हम जानवर मुजफ्फरनगर बाजार से खरीद कर लाये और काटने के लिये नकटिया बरेली ले जा रहे थे। थाना प्रभारी ने चिकित्सा अधिकारी अनिल भांस्कर सहयोगी रामचन्द्र ने सभी जानवरों का मेडिकल किया। म्रत चार पशुओं का पोस्टमार्टम कर गड्ढे में गाड़ दिया। थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि जानवरों से भरी गाड़ी पकड़ी गई जिसमे 56 जानवर बरामद हुए जिनमे 4 की मौत हो गई। दो लोगो को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को उन्हें जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *