सम्भल- जम्मू कश्मीर में पुलवामा के आवंति पूरा इलाके में सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमले में शहीद हुए भारतीय जवानो को श्रंद्धाजलि देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी सम्भल के कार्यकर्ताओं ने केण्डल मार्च निकाला
कार्यकर्ता कैंडिल लेकर भगत सिंह पार्क से शंकर कॉलिज चौराहे तक हाथों में कैंडिल लेकर सुरक्षा बलों पर आत्मघाती हमले में शहीद भारतीय सपूतो को श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रर्थना की कि शहीद हुए जवानों के परिवार वालो को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। कार्यकर्तों ने कहा की दुख की घड़ी में एक एक कार्यकर्ता भारतीय सुरक्षा बलों के साथ है
अध्यक्ष तौकीर अहमद ने कहा की जो सुरक्षा बल दिन रात सीमाओ पर डटकर हमे ओर देश को सुरक्षा प्रदान करते है आज वह ही सुरक्षित नही 56 इंची मोदी सरकार सुरक्षा बलों को सुरक्षा प्रदान करने में असफल रही है हम सरकार से मांग करते है कि सरकार सुरक्षा बलो के खून की एक एक बूंद का हिसाब ले हुम सभी कांग्रेस जन इस परिपेक्ष में सरकार के साथ खड़े है। शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के साथ शिवकिशोर गौतम,हिलाल अख्तर,डॉ सलाहउद्दीन,असलम अन्सारी, सुभान,इस्तेखार कुरेशी,आरिफ तनवीर,स्वतंत्रत सूर्य वंशी, शोभना,सुमन त्यागी,आज़म कुरैशी,आदि उपस्थित रहे।
सम्भल से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट