55 घंटे के लॉकडाउन के पहले दिन नही दिखी सख्ती

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। शनिवार और रविवार को दो दिवसीय साप्ताहिक लॉक डाउन के पहले दिन कोई खास असर दिखाई नहीं दिया लाकड़ौन केवल मुख्य बाजारों की बंदी पर सिमट कर रह गया जबकि गली मोहल्लों और दिनों की तरह दुकानें खुली रही। लोग घरों से बाहर घूमते रहे पुलिस ने भी इन इलाकों में सख्ती नहीं की। लोगों का आना जाना देखा गया तो कहीं पुलिस ने लोगों से पूछताछ भी की। सड़कों पर घूमने वाले लोग बहाने बनाकर पुलिस से बचकर निकलते रहे। शराब की दुकानें इस बार खोली गई। जिससे शराब की दुकानों पर भी लोग पहुंच रहे थे। वही कोई दवा या जरूरी काम बताकर सड़कों पर घूमते रहे। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी के मुख्य मार्गों परलोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी रही। कहीं कोई रोकने-टोकने वाला नहीं मिला। ऐसा नहीं था कि सड़क से पुलिस वाले गायब थे लेकिन वह धूप से बचने के लिए किनारे छांव में आराम कर रहे थे। कहीं खुद अफसरों की नजर पड़ रही थी वहां लोगों को रोककर पूछताछ की गई। दूसरी ओर जिस रास्ते से अधिकारी गुजरे वहां पुलिस के लोग जरूर सड़क पर सतर्क नजर आए।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *