फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का साप्ताहिक लॉकडाउन शुक्रवार रात से शुरू हो गया। हालांकि शहर व कस्बों में रात दस बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया लेकिन पुलिस रात में ही बैरियरों पर तैनात होकर चेकिंग में जुट गई थी। अब दो दिन जनता को घर में ही रहना होगा। सभी बाजार बंद रहेंगे। केवल दवा और दूध की दुकानें ही खुल सकेंगी। दूसरी बार लगे दो दिवसीय साप्ताहिक लॉकडाउन का पहला दिन केवल औपचारिक बाजार बंदी तक ही सिमट कर रह जाता मगर बारिश होने पर सड़कों से लोग खुद ही गायब हो गए जबकि शहर व कस्बो में शनिवार की सुबह से लोगों का सड़कों पर आम दिनों की तरह से ही आना जाना लगा हुआ था। मगर दोपहर करीब बारह बजे से हुई बारिश के बाद सड़कें खाली हो गई जबकि इससे पहले रिक्शा व ठेले भी सड़कों पर चल रहे थे। हालांकि सुबह से ही बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर तकरीबन सभी दुकानें बंद थी। मगर गली मोहल्लों की दुकानें खुली रहीं। वहीं सब्जी, चाट व फल के ठेले सड़कों पर देखे गए।।
बरेली से कपिल यादव