बरेली। सोमवार को सर्किट हाउस मे पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मंडलीय स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मंत्री ने दिव्यांग पेंशन के 5301 लाभार्थियों के आधार जल्दी से जल्दी लिंक करने के निर्देश दिए। ताकि आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूरा हो सके। कृत्रिम अंग-सहायक उपकरण अनुदान योजना के तहत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण करने के निर्देश दिए। शादी अनुदान योजना के तहत 7342 के लक्ष्य के सापेक्ष 5736 को लाभांवित किया जा चुका है। मंत्री ने शेष लाभार्थियों का सत्यापन कर लक्ष्य हासिल करने को कहा। छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रथम चरण में 9-10 के 19282 छात्र-छात्राओं का डाटा जिला स्तर से फॉरवर्ड किया गया है। कक्षा-11 व 12 एवं इंस्टीट्यूट के छात्रों को दिसम्बर माह में लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कम्प्यूटर प्रशिक्षण ओ लेवल तथा सीसीसी में पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। नरेंद्र कश्यप ने बेहतर प्रशिक्षण मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव