501 जोड़ो के सामूहिक विवाह में आशीर्वाद देने पहुचे प्रदेश के मुखिया

मीर्जापुर- प्रदेश के मुखिया मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार श्रमिकों के परिवार के साथ खड़ी है। उनकी मदद के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है। जिससे उनके परिवार में आर्थिक समृद्धि व खुशहाली आ सके। इससे श्रमिकों के घर में बेटी के जन्म पर 15 हजार और बेटे के जन्म पर 12 हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाने का प्रावधान है वे मीरजापुर नगर के पुतलीघर मैदान में विंध्याचल मंडल के सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही के 501 श्रमिकों की बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने मंचीय औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सर्व प्रथम मां विंध्यवासिनी को नमन किया और उनसे 501 श्रमिक पुत्रियों के जीवन में मंगल की कामना किए। उन्होंने कहाकि प्रदेश में अब श्रम विभाग की उपयोगिता सार्थकत होती दिख रही है। इसके पहले श्रमिकों और उनके परिवार के दर्द पर किसी की नजर नहीं थी। सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जौहरी की तरह विभाग की कमियों को परखा और उसका दूर करना शुरू कर दिया। श्रमिकों की बेटियों के सामूहिक विवाह की प्रक्रिया शुरू किए जाने से इसका अहसास होने लगा है। इस तरह के आयोजन के पहले एक तरफ देखा जाए तो करोड़ो रुपये चार्च करने वाले परिवार भी बेटियों की शादी करते आए हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब मजदूर अपनी बेटी की जैसे तैसे शादियां करने को विवश होता है। उसके पास पैसे नहीं होते हैं। इस कारण कई बार बेटियां दहेज लोभियों का शिकार हो जाती हैं। सामूहिक विवाह समारोह जैसे श्रम विभाग की तमाम योजनाओं के चालू होने से गरीब श्रमिकों की बेटियां दहेज की बलवेदी पर नहीं चढने पाएंगी। मंच पर मौजूद थे श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी, मा0केंद्रीय मंत्रीअनुप्रिया पटेल जी व मिर्जापुर , सोनभद्र , भदोही के समस्त विधायकगण रहे मौजूद।
रिपोर्ट बृजेन्द्र दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *