5000 का इनामिया शातिर चोर चढ़ा जीआरपी के हत्थे

वाराणसी- वाराणसी कैंट स्टेशन जीआरपी थाना प्रभारी अशोक दुबे के नेतृत्व मे बीती रात प्लेटफार्म नंबर एक गश्त के दौरान पूर्वी छोर पर संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा वही उप निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या व साथियों ने दौड़ा कर उसे पकड़ कर थाने ले आई पूछताछ के दौरान राजेश कुमार उर्फ माइकल हनुमान पुर वार्ड नंबर 2 थाना मुग़लसराय निवासी मालूम करने पर पता चला की यह 5000 का इनामीया शातिर चोर व इसके ऊपर 23 मुकदमे मुगलसराय व 4 मुकदमे बनारस जीआरपी थाने में दर्ज है इसका दूसरा साथी अमित जायसवाल जलालपुर जिला जौनपुर निवासी तीसरा रवि साहनी प्रहलाद घाट थाना आदमपुर थाना निवासी बताया जाता है तलाशी लेने पर 190 ग्राम नशीला पाउडर दो मंगलसूत्र एक सोने का सिकड़ी , 2 जोड़ा कान का टप, दो मोबाइल Samsung Galaxy मॉडल 7 कीमती एक सोने की अंगूठी एक जोड़ा पायल चांदी का वह ₹1900 नगद इन शातिर चोरों को मीडिया के समक्ष पेश किया गया जीआरपी प्रभारी ने बताया यह सब ट्रेनों में चोरी करते थे और यह आपस में कोड भाषा का प्रयोग भी करते थे अगर TT आवे तो उसको कौवा बोलते थे पुलिस आवे तो उसको लाठी बोलते थे अब माल को माटी बोलते थे यह पहले ट्रेनों में रेकी करते थे कौन माल कहां रखा है खिड़की के पास है दरवाजे के पास बैग अटैची व अन्य सामान लेकर गायब हो जाते थे पकड़ने वाली टीम उप निरीक्षक कमलेश यादव, दिलीप कुमार यादव, रविंद्र कुमार सिंह, परमात्मा सिंह, रामाधार यादव, राजेश यादव थे।

रिपोर्टर-:अनिल गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *