बरेली। गृह और सीवर कर का गलत बिल आने पर उसे संशोधित करने के बदले मे 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले नगर निगम के जोन-दो में तैनात टैक्स इंस्पेक्टर तुषार श्रीवास्तव को बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से टैक्स इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। बारादरी क्षेत्र के संजय नगर निवासी विजय कुमार चन्द्रा ने एंटी करप्शन से शिकायत कर आरोप लगाया था कि उनके गृह कर, जल कर और सीवर कर के गलत बिल आ गए थे। जिसे संशोधित करने के बदले मे मोहन भवन के पीछे रेलवे कालोनी मोहल्ला निवासी टैक्स इंस्पेक्टर तुषार श्रीवास्तव 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत का संज्ञान लेकर टीम गठित की गई। एंटी करप्शन इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी ने टीम के साथ जाल बिछाया। मंगलवार को जैसे ही उसने पीड़ित से रिश्वत के 50 हजार रुपये लिए कि टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव