बिहार/मझौलिया- मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में 50 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज में सीजीएम इनदीप सिंह भाटिया ने डिस्टिलरी परिसर में सुरक्षा ध्वज फहराया,और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति कर्मचारियों और श्रमिकों को जागरूकता किया। सुरक्षा दिवस के गोल्डेन जुबली के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घटनाएं रास्ट्रीय अर्थ व्यवस्था को कमजोर बनाती है।उन्होंने श्रमिको को सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट ,दास्ताना,जूता वर्दीआदि का उपयोग करने को कहा उन्होंने श्रमिको और कर्मचारियों की बीमा कराने की बात कही।समारोह की अध्यक्षता मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्रा ने की।उन्होंने इस अवसर पर कार्यस्थल को साफ रखने और कारखाना के अंदर बीड़ी सिगरेट आदि के उपयोग पर रोक लगायी।उन्होंने कहा कि सतर्कता गयी, दुर्घटना हुई। मौके पर उपस्थित सेफ्टी ऑफिसर अनुपम कश्यप ने कहा कि हमे यह नही भूलना चाहिये कि घर परिवार हमारा इंतजार कर रहा है। उन्होंने सेफ्टी रूल्स का पालन करने को कहा।उन्होंने उपस्थित जनों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति संकल्प दिलाया।मौके पर मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी जयशंकर मिश्रा,डिप्टी जीएम सतीश चंद्र जैन,प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह बघेल, मैनेजर इलेक्ट्रिकल राकेश चंद्र त्रिपाठी, हरिमोहन सिंह, एस एन मिश्रा, डिस्टलरी के मैनेजर बायलर राकेश कुमार सिंह,मैनेजर प्रोडक्शन अखिलेश्वर प्रसाद भट्ट, अमित त्यागी, सिविल एक्सक्यूटिव विजय पांडेय लैब इंचार्ज रंजन कुमार श्रीवास्तव,ऑफिसर टाइम ऑफिस एसपी श्रीवास्तव,हेड फिटर बाबूलाल ठाकुर ,श्रीकांत साह, रामबृक्ष ठाकुर अनिल पाल आदि सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।
– मझौलिया से राजू शर्मा