बिहार: (समस्तीपुर) समस्तीपुर रेल मंडल के मुक्तापुर से हायाघाट जाने के कर्म मे रविवर की रात में ट्रैन से गिर जाने से 50 वर्षीय शिक्षक मौत हो गई। बताया जाता है कि अक्सर ट्रैन में भीर होने की वजह से दैनिक यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसमे किसी तरह रोज भीर से जंग लड़ते हुए अपने मंजिल को पहुचते है। लेकिन 50 वर्षीय शिक्षक कैलाश दास पिता रामेश्वर दास मकसूदपुर हायाघाट जिला दरभंगा के रहने वाले है।अपने पीछे 5 बच्चे को छोड़ कर चले गए है। मृतक के भाई की मांग है कि उनके परिवार को 10 लाख रुपये की मुवावजा और एक सरकारी नौकरी दीया जाए।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार