50 बैग डीएपी पकड़ी, हो रही थी कालाबाजारी, मुकदमा दर्ज

बहेड़ी, देवरनियां, बरेली। एक तरफ खाद को लेकर किसान परेशान हैं तो वही दूसरी तरफ उर्वरक की कालाबाजारी चल रही है। देवरनियां इलाके मे दो लोगों के यहां से उर्वरक की कालाबाजारी पकड़ी गई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने देवरनियां थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा कि 24 अक्तूबर को थाना देवरनियां के उप निरीक्षक ने उन्हें सूचित किया कि एक वाहन में 50 वैग डीएपी भरा है। जिसे थाना परिसर में रखा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने प्रभारी राजकीय कृषि चीज भण्डार रिछा (दमखोदा) एवं प्रवर्तन दल को थाना देवरनियां भेजा, जिन वाहन चालक शफात अली पुत्र शेराशाह निवासी ग्राम सलान नगला, डाकखाना उठिया, विकास खण्ड शेरगढ़ जनपद बरेली और इमरान अली पुत्र हसन अली निवासी देवरनियां विकास खंड रिक्षा (दमखोदा) जनपद बरेली से पूछताछ की। शफात अली ने बताया कि उन्होंने इमरान के कहने पर 50 बैंग डीएपी उर्वरक कठर्रा फाटक बहेड़ी बरेली मार्ग से देवरनियां में प्रदीप की दुकान पर उतारने के लिए अपने वाहन में लोड किया था लेकिन इसके लिए कोई बिल, रसीद या बिल्टी नही दी थी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उर्वरक की गुणवत्ता परीक्षण कराने के लिए एक नमूना लिया गया है। जिसे विभागीय प्रयोगशाला मे भेजा है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देवरनियां थाना प्रभारी आसुतोष द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर उर्वरक की कालाबाजारी का रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *