बरेली- हिन्दू समाज कल्याण ट्रस्ट श्रावण मास के पहले सोमवार से कावंड़ियों के लिए फल व शरबत बितरण का कार्य कैंप लगाकर पूरी लगन व निष्ठा से कर रहा है। यह पुनीत कार्य संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के सहयोग से अनवरत जारी है।
इसी के साथ 28 अगस्त को नाथ नगरी बरेली के 8 नाथों की पारंपरिक नाथ नगरी बरेली धाम जलाभिषेक परिक्रमा भी की जायेगी। संगठन से जुडे विजय बब्बल सक्सेना के अनुसार संगठन से जुडे उन सभी कार्यकर्ताओ का सम्मान भी किया जायेगा जो इस पुनीत कार्य मे पिछले 50 दिनो से लगातार सहयोग कर रहे है।