वाराणसी- स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) यूनिट वाराणसी के हाथ में बड़ी सफलता लगी है। एसटीएफ टीम ने 50 हजार इनामिया बदमाश चंदन सोनकर सहित उसके तीन साथियों को को पकड़ा है।
गुरुवार की शाम एसटीएफ को सूचना मिली कि लूट, हत्या, छिनैती जैसे संगीन मामलों को अंजाम देने वाला वांछित 50 हजार इनामी कुख्यात अपराधी चंदन सोनकर कैंट क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मौजूद है। वह किसी के हत्या की योजना बना रहा है। सूचना को सही मानते हुए टीम ने कैंट थाना क्षेत्र के मल्टी पर्पज ग्राउंड के समीप घेराबन्दी शुरू किया।कि हल्की मुठभेड़ के बाद अपराधी चंदन सोनकर सहित उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया।
एसटीएफ डिप्टी एसपी विनोद सिंह ने बताया कि पकड़े गए कुख्यात बदमाश चंदन सोनकर ने अपने साथियों संग हमीरपुर के सदर विधायक अशोक चंदेल के हत्या की सुपाड़ी लिया था। वह अपने साथ मौजूद बदमाशों के साथ मिलकर उनको मारने की योजना बना रहा था। डिप्टी एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से 9 एमएम की पिस्टल, 32 बोर की पिस्टल, जिंदा कारतूस व खोखा सहित एक कार, दो बाइक, तीन मोबाइल और 26500 रुपये बरामद हुआ है। एसटीएफ पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उनके आपराधिक इतिहास को खंगाले में जुट गई है।पकड़े गए बदमाशों में एसटीएफ ने चंदन सोनकर के साथ उत्सव सिंह, अखिलेश सिंह और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है। उनका चौथा साथी मोनू सिंह निवासी जौनपुर फरार हो गया।
पिछले वर्ष अगस्त में इनामिया बदमाश चंदन सोनकर गिरोह के 5 सदस्यों को वाराणसी पुलिस ने चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया था। जिसमें पांचों की शिनाख्त बड़ी पियरी के चंदन यादव, विक्की कुमार, लक्सा के विनोद गिरि, जद्दूमंडी के संदीप गिरि उर्फ सन्नी और चेतगंज के कन्हैया सोनकर के तौर पर हुई थी। पांचों के खिलाफ लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आरोप में 28 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी