आगरा – आज राष्ट्रीय क्षय रोग उन्नमूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद आगरा की टीबी यूनिट आगरा सेंट्रल में उपचारित 50 टीबी के मरीजों को आगरा की जानी मानी समाज सेविका श्रीमती आशा गुप्ता जी एवं उनके भाई श्री उमेश चंद गोयल जी व दिलीप शर्मा जी द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नि:क्षय मित्र बनकर 50 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया, और आज स्टेट टीबी ट्रैनिंग & डेमोस्ट्रेशन सेंटर मोती कटरा आगरा पर आकर पोषण पोटली का वितरण किया गया।
पोषण पोटली पोटली में सोयाबीन, दालें, चने, रमांस की दाल, दलिया, सत्तू, मूंगफली, बोर्नबीटा पाउडर, देशी खांड और महिलाओं के प्रयोग में लाए जाने वाले सैनेट्री पैड आदि सामान उपलब्ध रहता है, जिसके सेवन करने से टीबी मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है, और मरीजों को दवाइयों को नियमित सेवन करने की शक्ति मिलती है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा• सी एल यादव जी ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जपद आगरा में नि:क्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों इस तरह से पोषण पोटली का वितरण सामाजिक संस्थाओं और जनपद के महानुभावों द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय कार्य है। इस कार्य में अन्य लोगों को भी आगे बढ़कर टीबी मुक्त आगरा हेतु प्रेरित होना चाहिए।
डा• भरत बजाज परामर्शदाता एसटीडीसी आगरा ने बताया कि इस पुन्य कार्य के लिए श्री उमेश चंद गोयल जी और श्रीमती आशा गुप्ता जी को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार इस तरह से अगर मरीजों को नियमित रूप से पोषण आहार पोटली मिलेंगी तो वास्तव में देश से टीबी को खत्म करने में मदद मिलेगी जैसा कि भारत सरकार का लक्ष्य 2025 टीबी मुक्त भारत है।
जिला टीबी समन्वयक श्री कमल सिंह ने बताया कि टीबी मरीजों की सहायता करने के लिए जनपद की सामाजिक संस्थाओं और पोषण पोटली के अलावा व्यावसायिक सहायता के रूप में शिलाई मशीनों को भी उपलब्ध कराया जाता है, जिस से आर्थिक रूप कमजोर महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग केंद्र से पंकज सिंह, शशिकांत पोरवाल, अरविंद यादव, अखिलेश शिरोमणि, शिवओम शर्मा, ललित सिंह,घनश्याम, आरती गोला और सहयोगी संस्थाओ से श्री गोपाल सिंह, दीपक परमार और यूनिश खान उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में निक्षय मित्र योजना के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने हेतु टीबी विभाग के साथ सहयोग के रूप में निरंतर
सामूदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज, खंदारी परिसर, डा• भीमराव आंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा का सहयोग निरंतर मिलने से नि:क्षय मित्र बनने वालों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।