कन्नौज- उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पांच माह से नवजात बालिका पाने को भटक एक दम्पत्ति भटक रहें हैं । पांच माह पूर्व झाड़ियों मे मिली नवजात बालिका को अपनाने के बाद बाल संरक्षण अधिकारी इस दम्पति को लगातार परेशान कर रहें है लेकिन मां की ममता है कि इसे चैन ही नहीं पड़ रहा है ।अब महिला ने ङीएम कन्नौज से गुहार लगाकर बच्ची को दिलाने की मांग की है। बताया जाता है कि बच्ची देने के नाम पर इस दम्पति का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है । पीडिता ज्योति पत्नी आशीष निं सराय दौलत कन्नौज ने बताया कि उसने थक हार कर अब जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही कराने की मांग की है।
बता दे कि मां की ममता पर कानूनी अटकलें हावी हो रही है । समस्त औपचारिकता करने के तीन माह बाद भी मां को नहीं मिल सकी अवैध बच्ची ।कई माह से दर वदर भटक रहे इस दम्पत्ति ने अब समाजसेवी सगंठनो से भी बच्ची को दिलाने में सहयोग की गुहार लगाई है ।