बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने शुक्रबार – शनिवार रात हाईवे के रहपुरा अंडरपास पर घेराबंदी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर एक तस्कर के कब्जे से 260 ग्राम और दूसरे की जेब से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 5.40 लाख रुपये बताई गई है। चौकी इंचार्ज दुष्यंत गोस्वामी कांस्टेबल अमरदीप और सचिन पंवार के साथ 23-24 जुलाई की रात 12.25 बजे गश्त पर जा रहे थे। तभी हाईवे के रहपुरा अंडरपास पर दो संदिग्ध लोगों को देखा। रुकने को कहने पर दोनों सर्विस रोड पर रामपुर की तरफ भागने लगे। इस पर चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों की मदद से दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए असलम उर्फ पिंडा निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड 8 के कब्जे से 260 ग्राम और इसी मोहल्ले के रिजवान अंसारी के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी ने बताया कि दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत से दोनों को जेल भेज दिया गया है। रिजवान के विरुद्ध थाने में स्मैक तस्करी का एक और असलम उर्फ पिंडा के विरुद्ध दो केस दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव