झांसी/बरुआसागर- पांच सालों के लंबे इंतजार के बाद बरुआसागर सहित आस पास के लोगो को इस बार वारिश ने खुश होने का मौका दे दिया है।विवरण के मुताबिक पिछले पांच साल से बरुआसागर स्थित तालाब में पानी न होने के कारण झरना नही चल पाया था जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में मायूसी छाई हुई थी साथ ही तालाब में बड़े पैमाने पर खेती की जाने लगी थी और तालाब के अस्तित्व पर संकट ले बादल मंडराने लगे थे।परंतु इस बार इंद्र देवता की कृपा से बरुआसागर स्थित तालाब भरा ही नही अपितु झरना भी चालू हो गया जिससे एक बार फिर बरुआसागर का स्वर्ग कहा जाने वाला यह क्षेत्र पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हो गया।लोगो की ख़ुशी का आलम यह था कि जैसे ही नगरवासियों को पता चला कि झरना चालू हो गया है लोग वारिश की चिंता किया विना हाथों में छाता लिए हुए उक्त तालाब पर झरने का लुफ्त उठाने पहुच गए। विवरण के मुताबिक उक्त तालाब से लगभग दर्जन भर गांव सिंचित होते है जिससे इन गांव में रहने वाले लोगों के चेहरे पर भी खोई हुई रौनक बापिस लौट आयी है।
– झाँसी से अमित जैन
5 साल बाद वहा बरुआसागर का झरना
