*फ़िल्म अभिनेता पहलवानों का हौसला बढ़ाने पहुँचे
वाराणसी- बड़ागांव विकास क्षेत्र के अकोढा गांव में शनिवार को दोपहर में स्व. गोपाल सिंह स्मृति में दो दिवसीय कुश्ती दंगल और घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर फ़िल्म अभिनेता गोविंदा और अंतरराष्ट्रीय पहलवान संदीप तुलसी यादव और नरसिंह यादव,कबड्डी प्लेयर संदीप नरवाल,चरित्र अभिनेता विकाश कलांत्री,भी खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए आए थे। कुश्ती दंगल में हरियाणा,दिल्ली, मुंबई, जम्मू, कर्नाटक, पंजाब आदि राज्यों के साथ ही पूर्वांचल के कई जनपदों से 200 से अधिक नामी गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने आयोजक विनय गोपाल सिंह पंकज व नीरज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा की खेल व खिलाड़ी दोनों को गोपाल सिंह सम्मान देते थे। आप सब ने उनके न रहने पर भी उनकी इच्छा का सम्मान किया इस लिये यह कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आयोजन गांव के खिलाड़ियों के लिये एक बड़ा वरदान है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी काबलियत को साबित कर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबलियत का लोहा मनवाते हैं। गोबिंदा के द्वारा हर हर महादेव के नारा लगाते ही मौजूद दर्शकों ने उनका साथ दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से आयोजन स्थल गूंज उठा।
दंगल में सबसे बड़ी 5 लाख की कुश्ती हरियाणा केसरी मोहित कुमार और महाराष्ट्र केसरी मावली दमदारे के बीच हुई जो बराबरी पर रही। इसके अलावा 15 हजार, 10 हजार की कुल दो दर्जन कुश्ती हुई। कुश्ती दंगल देखने के लिए वाराणसी समेत आसपास के जनपदों से काफी संख्या में दर्शक भी आये थे। दंगल में विक्रम पहलवान दिल्ली और सतीश पहलवान कर्नाटक, अरबिंद मुगलसराय राकेश जम्मू, शमशेर मुगलसराय और अनूप दिल्ली, तारिक जम्मू और गोपी जगापट्टी के बीच 15 हजारी कुश्तियां हुईं जिसमें केवल शमशेर और गोपी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पटखनी दिया बाकी सभी कुश्ती बराबरी पर छुटी। दंगल में नरसिंह और संदीप तुलसी यादव के गुरु भरत यादव, केशर पहलवान, कृष्ण कुमार बबलू, रवि सिंह साजन, कबड्डी खिलाड़ी संदीप नरवाल, प्रभात सिंह मिंटू, दीपक सिंह के साथ ही काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत अकोड़ा प्रधान शरद सिंह भीम ने किया!
कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे स्टॉम्प और नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर फडणवीस को बधाई देते हुए कहा कि यह जो कुछ हुआ है वह हमारे शीर्ष नेतृत्व के फैसले से हुआ है। सहयोगी दलों ने इस तरह की चीजों को बल ना दिया होता तो महाराष्ट्र में सरकार बहुत पहले बन गई होती। सरकार बनाने पर फिर से बधाई और यह सरकार अपने कार्यकाल को पूरा करेगी। शिवसेना के प्रश्न पर नंदी ने कहा कि यह बड़ी बातें हैं इस पर हमें कुछ नहीं कहना है लेकिन राजनीति के लिए एक सिद्धांत और एक विश्वास लेकर चलना चाहिए और जिस संकल्प साथ हम महाराष्ट्र में चुनाव लड़े थे उसको पूरा करने में अपनी लालच में शिवसेना को इस तरह के फैसले नहीं लेने चाहिए थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ) पिंडरा वाराणसी