4941 ने सहायक अध्यापक स्नातक की छोड़ी परीक्षा, जनरल स्टडीज के प्रश्नों ने उलझाया

बरेली। शहर मे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी की पुरुष और महिला की लिखित परीक्षा रविवार को 19 परीक्षा केंद्रों पर हुई। दूसरे दिन प्रथम पाली मे 8831 और दूसरी पाली में 2396 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें पहली पाली मे 4685 और दूसरी पाली में 1601 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। दोनों पालियों मे 4941 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। पहली पाली में जनरल स्टडीज और अंग्रेजी की परीक्षा और दूसरी पाली मे जनरल स्टडीज और फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा हुई। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा मे प्रश्न विषय संबंधित और सिलेबस के अनुसार ही पूछे गए। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पूछे जनरल स्टडीज के प्रश्न को कठिन बताया। वही शाम की पाली में जनरल स्टडीज और फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा को औसत बताया। इससे पहले परीक्षा कक्षों मे जाने के लिए अभ्यर्थियों को गहन चेकिंग व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ा। अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक होने के बाद ही परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। आला अधिकारियों ने केंद्रों पर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *