*राशि ले मकान नहीं बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज।
बिहार /मझौलिया धोकराहां पंचायत में इस बार 48 परिवार वाले अपने सपने के महल में दीपावली की खुशियां बनाएगे। यह मौका प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण आया 7 नवम्बर को 48 आवास की योजनाए पूर्ण हो रही है। पंचायत स्तर पर गृहप्रवेश का सामुहिक उत्सव रखा गया है।इसकी जानकारी धोकराहाँ पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट ने दी।उन्होंने ने बताया कि पंचायत में अपने कार्यकाल में कुल 121 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।जिसमे 23 आवास बनकर तैयार है वही 7 नवंबर तक 15 आवास को पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। आवास सहायक अजीत कुमार ने बताया कि 7 नवंबर धोकराहाँ पंचायत के लिये यादगार होगा। इस सामुहिक कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद गुप्ता होंगे। सहायक अजीत ने बताया कि 111 लाभार्थियो को प्रथम क़िस्त, 70 को द्वितीय क़िस्त और 48 को फाइनल पेमेंट हो चुका है। वैसे लाभुक जो आवास योजना का लाभ ले मकान नहीं बनाये है वैसे लाभुकों को बीडीओ के स्तर से नोटिस किया गया है। नोटिस पर भी मकान का काम शुरू नहीं करने वालो पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट