बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे व्यापारी से 450 बोरी मैक्रोनी मंगाकर चार लाख रुपये डकार गए। आरोपियों ने रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यापारी अवेधश पाल ने बताया कि तीन दिन पहले उनकी कंपनी के नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने 450 बोरी मैक्रोनी का आर्डर दिया। साथ ही ऑनलाइन पांच हजार रुपये पेमेंट किया। 16 सितंबर की सुबह पांच बजे माल सेटेलाइट बस अड्डा के पास ईसाइयों की पुलिया मोड़ पर डीसीएम से उतारा गया। माल उतारने के बाद चार लाख रुपये पेमेंट करने के लिए कहा गया। इस पर उसने सर्वर काम न करने का हवाला देते हुए बोला कि उसके ड्राइवर का एक्सीडेन्ट हो गया है। उसने उसे दो चेक दे दिए। दोनों चेक तौहिद नामक व्यक्ति के थे। पुलिस ने तौहिद, अजय कुमार व गगन अरोड़ा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही गगन को गिरफ्तार भी कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव