450 पेटी हरियाणा मार्का शराब ले जा रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर पर लगी थी फर्जी नंबर प्लेट

सीबीगंज, बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र मे कंटेनर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे एक कंटेनर को तीन तस्करों समेत पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से भारी मात्रा मे प्रतिबंधित शराब बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सीबीगंज क्षेत्र की चौकी परसाखेड़ा के इंचार्ज विश्व देव सिंह ने बताया कि सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली की दिल्ली की ओर से आ रही एक कंटेनर मे तस्करी कर शराब बिहार ले जाई जा रही है। पुलिस ने हाइवे पर परसाखेडा रोड नंबर तीन के पास घेराबंदी कर एक कार और एक कंटेनर पकड़ लिया। जिसमे प्रतिबंधित शराब लदी हुई थी। पुलिस की पूछताछ मे शराब तस्करों अपना नाम पवन सिंह निवासी थाना सपाना जिला रेवाड़ी हरियाणा, संदीप निवासी ग्राम चिढ़ाना जिला सोनीपत व सुरेश निवासी ग्राम चिढ़ाना सोनीपत बताया। उनके पास खड़े लखनऊ नंबर प्लेट के ट्रक को खुलवाकर देखने पर उसमे 450 पेटी प्लास्टिक बोतल मे हरियाणा मार्का की प्रतिबंधित शराब बरामद हुई। तस्कर शराब की यह खेप हरियाणा से बिहार बेचने के जा रहे थे। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब तीस लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह जिस राज्य मे पहुंचते थे वहां पर उसी राज्य की फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते थे। ट्रक पकड़ने के दौरान उसने आगे लखनऊ सीरीज की नंबर प्लेट लगी थी जबकि पीछे गुजरात की नंबर प्लेट लगी थी। इसके साथ ही पुलिस को तस्करों के पास से हरियाणा व बिहार की दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने एक कार को भी कब्जे में ले लिया है। जिसमे तस्कर बैठकर जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज ओपी गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर परसाखेडा तीन नंबर रोड के पास से 450 पेटी प्रतिबंध शराब बरामद हुई है। तीन तस्करों को कंटेनर व कार समेत गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पकड़ने वाली टीम मे आबकारी निरीक्षक विनय तिवारी, परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज विश्वदेव सिंह, दरोगा जावेद अली, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, रुपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल अनवेश कुमार, अजय, अमित, दिलीप, संदीप कुमार शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *