45 से 60 वर्ष तक के लोगों को लगाई गई कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन

मध्यप्रदेश- पिछले करीब एक माह से जबलपुर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को कोरोना की दूसरी लहर के रुप में देखा जा रहा है दूसरी लहर में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीनेशन अभियान पर जोर दिया जा रहा है जिसके चलते बुधवार को जबलपुर जिले के पाटन ब्लाक के रैठरा ग्राम में लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया जिसमें 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने शासकीय माध्यमिक शाला स्कूल पहुंचकर कोरोना वायरस के संक्रमण के बचने के लिए वैक्सीन लगवाएं गई इस दौरान गांव का कोटवार सुनील चडार आशा प्रीति रजक एकता रजक डॉक्टर भारती प्रजापति कमलेश दुबे शिक्षक रामजी विश्वकर्मा मधुर शुक्ला अखिलेश सोनी शशिकांत दुबे रामेश्वर पटेल एवं आदि सभी लोग उपस्थित थे जहां सभी से वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे लोगों से दूरी बनाकर रहे साथ ही शासन प्रशासन द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करें गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने पर फोकस किया जा रहा है।

अभिषेक रजक पाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *