432 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, दी निशुल्क दवा

बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ फरीदपुर ब्लॉक प्रमुख सोनम ग्वाल ने फीता काटकर किया गया। उन्होंने स्वयं चिकित्सीय परीक्षण भी कराया। मरीजों की अत्यधिक भीड़ की समुचित व्यवस्था देखकर वर्तमान चिकित्सा प्रभारी डॉ.धर्मेंद्र यादव की सराहना की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शासन की ओर से निर्देशित किया गया था। सोमवार को विधानसभा फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे 432 लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। केंद्र पर 60 वर्ष से अधिक आयु के 135 लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के समय केंद्र पर डॉ.तरुण शर्मा, डॉ.अतुल शर्मा, कार्यक्रम प्रबंधक अनुराग शर्मा, फार्मेसिस्ट पुष्पेंद्र यादव, इरम जहां, एलटी सुमित मिश्रा, प्रिंस यादव, नर्स शालिनी लॉयल, जितेंद्र मीना, बीसीपीएम अनुपम कुमार, काउंसलर विकाश शुक्ला, वार्ड ब्वॉय राममूर्ति सभी उपकरण एवं दवाएं की व्यवस्था के साथ उपस्थित रहे। डॉ.धर्मेंद्र यादव द्वारा बताया गया की अभी गांव गांव शिविर लगाकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे। वही कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, ओमवीर गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी रौनक वर्मा, एवं भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *