बरेली। जिले में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की पारदर्शिता के लिए 43 परीक्षा केंद्रों के लिए तीन निजी कंपनियां भी लगाई गई है। सभी एसडीएम को परीक्षा केंद्र तक कलक्ट्रेट से प्रश्न पत्र पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है। अब सरकार ने किसी किसी भी सरकारी सेवा के लिए प्रांरभिक अर्हता परीक्षा शुरू की है। मंगलवार को जिले में होने वाली इस परीक्षा के लिए 38,470 प्रतिभागी हैं। 38470 प्रतियोगियों की परीक्षा होने की वजह से प्रशासन ने चौकसी के खास इंतजाम किए हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह दस से 12 बजे तथा अपराह्न 3 से 5 बजे के बीच परीक्षा होगी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे चेक करने के साथ सीटिंग प्लान को अंतिम रूप दिया गया। प्रशासन ने नकल विहीन पर शांति के साथ परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सुविधा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली के लिए सुबह आठ बजे से प्रवेश शुरु हो जाएगा। 9.30 बजे बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नही दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल समेत सभी डिजिटल डिवाइस प्रतिबंधित रहेंगी।।
बरेली से कपिल यादव