421 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र तो खिल उठे चेहरे, 31 अभ्यर्थियों के रोके नियुक्ति पत्र, हंगामा

बरेली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई 37723 शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में चयनित जिले के 421 अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिसमे पांच अभ्यर्थियों को एनआईसी में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने नियुक्ति पत्र दिए। बाकी 416 अभ्यर्थियों को संजय कम्यूनिटी हाल मे मेयर डॉ उमेश गौतम, शहर विधायक डॉ अरुण कुमार, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, कमिश्नर रणवीर प्रसाद, डीएम नीतीश कुमार, जेडी डॉ प्रदीप कुमार, डायट प्राचार्या शशि देवी शर्मा, एडी बेसिक एसएन सिंह, बीएसए विनय कुमार आदि ने नियुक्ति पत्र वितरित किये। नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। हर कोई इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। 37723 शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसिलिंग दो और तीन दिसंबर को डायट में हुई थी। इसमें 421 अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग के मानकों पर खरे उतरे। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद शनिवार को इन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इससे पहले पूर्व माध्यमिक स्कूल कांधरपुर के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग गीत प्रस्तुत किया। श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि नए जीवन मे प्रवेश कर रहे है। इसका कोई अंत नहीं है। जो शिक्षक बनता है। पिछले जन्म में अच्छे काम किये तो इस जन्म में शिक्षक बने। सेवानिवृत्त के बाद भी शिक्षण कार्य करते रहेंगे। प्राइमरी शिक्षा अच्छी होगी तो देश तरक्की करेगा। कार्यक्रम में विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने कहा कि जब मैं पढ़ता था तो पिता को बहुत कम वेतन मिलता था। तभी सोचा कि कभी मास्टर नही बनना है। आज के समय में अच्छा वेतन मिलता है। आप शिक्षक बन रहे हैं। जिंदगी में जीने के लिए शिक्षक बनकर बेहतर ढंग से जिया जा सकता है। जिंदगी में जो सीखा है और सिखाना। नौकरी समझ कर मत करिएगा। गुरु बन कर पढ़ाना। वहीं दूसरी ओर नियुक्ति पत्र वितरण से ठीक पहले 31 अभ्यार्थियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल इन लोगों के नाम और अंकों में अंतर है। इस कारण इनके नियुक्ति पत्र रोक दिए गए हैं। अभ्यर्थियों ने बीएसए का घेराव भी किया। उन्होंने मांग की कि मानवीय त्रुटि के चलते यह अंतर आया है। इसलिए हम लोगों को भी तत्काल नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *