बरेली। 37723 शिक्षक भर्ती मे परिषदीय स्कूलों में शिक्षक पद का नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कार्यभार ग्रहण करने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले में 421 शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सोमवार से कार्यभार ग्रहण कराया गया कार्यभार ग्रहण करने को शिक्षकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। शुर रात में नव चयनित शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा और कई ऐसे शिक्षक थे जो बिना मास्क के ही कार्यालय पहुंच गए। जब भीड़ अनियंत्रित हुई तो बीएसए ने अपने कर्मचारी लगाकर उन्हें लाइन में खड़ा किया गया। जो शिक्षक मास्क लगाकर नहीं आए थे उन्हें वापस करने की चेतावनी दी गई। कार्यभार ग्रहण करते समय नव शिक्षकों का नियुक्ति पत्र, मेडिकल, चरित्र प्रमाण पत्र सहित सभी कागजों की फोटो कॉपी जमा कराई गई। इनकी जांच के लिए दो काउंटर बनाये गए। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि नव शिक्षकों को स्कूल आवंटन बाद में होंगे।।
बरेली से कपिल यादव