बरेली। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के कारण शिक्षण संस्थाएं 41 दिनों तक बंद रही। शासन के आदेश के बाद कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल सोमवार से खुल गए। सर्दी के चलते छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम रही। सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी छात्र कम पहुंचे। यह भी माना जा रहा है कि अभी अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई ही चाह रहे है। सोमवार को पहले दिन विद्यार्थी भी काफी उत्साह के साथ अपने अपने विद्यालय पहुंचे। गेट पर ही विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। इसके बाद कक्षाओं में शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए पढ़ाई शुरू करा दी गई। सभी छात्र-छात्राओं के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी विद्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। बहरहाल छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम रही। किसी किसी स्कूल मे तो दर्जनभर छात्र भी नहीं पहुंचे। इसके पीछे दो कारण माने जा रहे हैं। पहला कारण सर्दी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं दूसरा कारण यह माना जा रहा है कि लोग अभी भी कोविड से डरे हुए हैं। उनका मानना है कि कम से कम फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी रखी जाए। शहर के चार विद्यालयो मे 15 से 17 साल तक की आयु वाले विद्यार्थियों का आज से टीकाकरण भी शुरू करा दिया गया है। बेनहर पब्लिक स्कूल के प्रशासक परविंदर सिंह सैहमी के अनुसार पहले दिन लगभग 70 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति रही है। सभी कक्षाओं में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए शिक्षण कार्य शुरू कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव