बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-स्मैक तस्करों के दो अलग ठिकानों पर दी दबिश।एक स्थान से 400 ग्राम स्मैक बरामद तथा दूसरे ठिकाने से आठ पुड़ियों समेत एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा।सोमवार की देर रात्रि में कस्बे की पीएनबी बैंक के सामने स्मैक की डीलिंग होने की सूचना मुखविर ने थानां प्रभारी को दी।सूचना पर बिश्वास करते हुए पुलिस ने टीम गठित कर बताए गए ठिकाने पर दबिश दी तो वहां पर पहले से मौजूद दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे।पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस ने असलम पुत्र इदरीस रज़ा निवासी नई बस्ती को दबोच लिया और उसकी जेव से एक थैली बरामद की लेकिन पुलिस को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया।पुलिस ने उसका पीछा किया तो अंधेरा और कोहरा होने के कारण पुलिस को चकमा देने में सफल रहा।दूसरे ठिकाने से पुलिस ने दबिश दी तो वहां पर नई बस्ती निवासी पप्पू को पुलिस ने दबोच लिया।तलाशी लेने पर उसकी जेब से आठ पुड़िये बरामद की और आरोपी को एनडीपीएस की धारा में जेल भेज दिया उधर पुलिस फरार आरोपी असलम की तलाश में उसके घर समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दी लेकिन सफलता नही मिली।थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।कस्बे मे अपनी जड़ जमा चुका स्मैक के धंदे को उखाड़ फेंकने का प्रयास तेजी से चल रहा है अभी कुछ तस्कर निशाने पर है उनको शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट
400 ग्राम स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार,दूसरा तस्कर फरार
