40.26 लाख का अधिक भुगतान लेने मे फंसे बीडीओ

बरेली। मनरेगा के प्रशासनिक मद मे अनुमन्य धनराशि से अधिक आहरित करने और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवेहलना पर आयुक्त ग्राम्य विकास ने भदपुरा ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी अशीष पाल के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही राज्य स्तर से उनका डोंगल भी डिलीट कर दिया है ताकि वह भुगतान न कर सकें। इस कार्रवाई से महकमे मे खलबली मची है। आयुक्त ग्राम्य विकास कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक दो जुलाई को आशीष पाल को प्रशासनिक मद मे 40.26 लाख की धनराशि अधिक आहरित किए जाने पर सात दिन मे कार्यालय की ई-मेल पर स्पष्टीकरण भेजने के निर्देश दिए थे। यही नही उपायुक्त श्रम मनरेगा को भी आशीष पाल का जवाब-तलब करने के आदेश दिए गए थे। आरोप है कि इसके बाद भी आशीष पाल ने जवाब नही दिया। उनका यह के साथ ही अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक कृत्य उच्चादेशों की अवहेलना आशीष पाल है। इसके चलते के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगाते हुए इनका डोंगल राज्य स्तर से डिलीट कर दिया गया। डीसी मनरेगा हबीब अंसारी ने बताया की आयुक्त ग्राम्य विकास कार्यालय से सयुंक्त आयुक्त मनरेगा संजय कुमार पांडेय ने कार्रवाई की है, संबंधित आदेश के क्रम में कार्यक्रम अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *