40 प्रतिशत राशन दुकानों पर शुरू ही नही हुआ राशन वितरण, केवल दो दिन शेष

बरेली। प्रथम चक्र का जिला पूर्ति विभाग राशन वितरण करा रहा है। इस बार गेहूं और चावल के साथ नमक, तेल और चना का वितरण भी किया जा रहा है। 20 दिसंबर तक एनएफएसए के तहत राशन का वितरण किया जाना है। जिसके महज दो दिन ही बचे है लेकिन पूर्ति विभाग न तो समय से राशन का वितरण करा पा रहा है और न ही पूरा खाद्यान कोटेदारों तक पहुंचा है। आपको बता दें कि शनिवार तक महज 60 फीसद दुकानों पर ही खाद्यान का वितरण शुरू पाया था। जिसकी वजह से गरीब राशन कार्ड धारक परेशान हो6 रहे हैं। शहर की एक दो दुकानों पर वितरण शुरू हुआ तो चना, नमक और खाद्य तेल पाकर कार्ड धारकों के चेहरे खिल उठे। आपको बता दें कि इस बार सरकार गेहूं और चावल के साथ नमक, तेल और चना भी दे रही है। पहला चक्र बीतने को है लेकिन चना, नमक और तेल तो दूर कार्ड धारकों को गेहूं और चावल भी नही मिला है। उधर सबसे बड़ी समस्या इस बार पोर्टेबिलिटी को लेकर बनी हुई है। पूर्ति विभाग ने साफ कहा कि पोर्टेबिलिटी से नमक, तेल और चना नही दिया जाएगा। 40 फीसदी के आसपास दुकानों पर वितरण ही शुरू नही हो पाया है। जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि शनिवार तक जिले भर की करीब 1000 दुकानों पर वितरण शुरू हो गया है। इसी महीने पीएमजीकेवाई के तहत भी वितरण किया जाना है। जिसका खाद्यान उठाने के लिये कोटेदारों के चालान जेनरेट हो रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *