बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लाख 45 हजार रुपये हड़पने पर कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी के आदेश पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके पहले फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी निवासी गुलाम जाफर नूरो ने एसएसपी अनुराग आर्य से की शिकायत मे आरोप लगाया है भोजीपुरा के गांव जल्ला लाडपुर निवासी अफसार अहमद और मीरगंज के गांव पिपरिया निवासी झांजन लाल उसके परिचित थे। दोनों ने उसे लालच देकर कहा हम कैनविज कंपनी में काम करते हैं। आप उसमे पैसा लगा दो हर वर्ष 20 फीसदी ग्रोथ के साथ पैसा वापस मिलेगा। जब मुझे भरोसा नही हुआ तो दोनों ने बरेली डीडीपुरम ले जाकर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कन्हैया गुलाटी से मिलाया। आरोपियों के बहकावे में आकर उन्होंने कंपनी मे करीब साढ़े चार लाख रुपये लगा दिए। पैसा जमा करने के बाद जब उसको एक साल तक ग्रोथ का पैसा नही मिला तो उसे लगा उसके साथ धोखा हो गया। अपना पैसा वापस मांगने पर आरोपी टालमटोल करने लगे। पीड़ित ने दिसंबर मे नोटिस दिया तो चारों आरोपी आग बबूला हो गए और जान से मारने धमकी दी। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव
