सकलडीहा (चन्दौली)- जनपद में चलाये जा रहे पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम में बुधवार को पुलिस ने चार पशुवों सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार चौकी प्रभारी नई बाजार थाना नागनपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक पिकप आते हुए दिखाई दि जब पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया तो वाहन की रफ्तार तेज कर भागने लगा जिसपे पुलिस टीम ने कुछ दूर पर घेराबंदी कर पिकप को रुकवाया और उसमें बैठे 4 व्यक्तियों को धर दबोचा व वाहन की तलाशी लितो उसमे 3 गाय तथा 1 राशि बछडा बरामद हुये साथ ही 2 लोहे का चापड बरामद हुआ । पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के साथ वाहन व पशुवों को कब्जे में ले थाने लाकर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत उन्हें जेल भेजा गया । पुलिस के अनुसार गिरप्तार
हरिशंकर प्रजापति ,सूरज राजभर गाजीपुर व धर्मेन्द्र गिरी , अरविन्द राम वाराणसी के निवासी है।
सुनील विश्राम