वाराणसी – श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे
श्रीलंका के प्रधानमंत्री सुबह 10:00 बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका स्वागत अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एसएसपी वाराणसी प्रभाकर चौधरी एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप ने किया वहां से उनका सीधा काफिला बाबा विश्वनाथ और काल भैरव दर्शन के लिए रवाना हुआ
बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचते ही धर्मार्थ कार्य मंत्री राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री की अगवानी की श्री लंका प्रधानमंत्री बाबा के गर्भगृह में बैठकर पूजन और अनुष्ठान में हिस्सा लिया जहां जहां मंदिर के आचार्य श्रीकांत शर्मा के के अगुवाई में विधि विधान से बाबा का पूजन और दुग्ध अभिषेक किया गया बाबा के दर्शन के बाद वह सीधे होटल के लिए निकल गए
मिली मिली जानकारी के अनुसार वह शाम सारनाथ स्थित बौद्ध स्थली जाएंगे जहां वह इसके साथ हुआ पुरातात्विक संग्रहालय संग्रहालय में रखे देश के राष्ट्रीय चिन्ह शेर सिंह को भी देखेंगे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी