बरेली। बीडीए टीम ने बुधवार को चार कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कालोनाइजर के खिलाफ बीडीए ने अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किये थे। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि कैंट के कांधरपुर के पास 10 बीघा जमीन पर तौफीक, 9 बीघा जमीन पर सत्यपाल पटेल आदि द्वारा और 08 बीघा जमीन पर शमशाद, 12 बीघा जमीन पर गजेंद्र फौजी द्वारा बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, बिजली पोल एवं भूखंडों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। उक्त अवैध कालोनियों के खिलाफ उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। महायोजना 2031 लागू होते ही प्राधिकरण ने बुधवार को चार अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया है। कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया गया है। अवैध निर्माण के लिए अलग से टीमें बना दी हैं। चारों दिशाओं में इन टीमों से सर्वे कराकर रिपोर्ट मांगी जा रही है। बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वह कालोनाइजर्स के चंगुल मे न फंसे। बीडीए से स्वीकृत कालोनी में ही प्लाट ले।।
बरेली से कपिल यादव