39वीं जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता मे शेरगढ़ ओवरऑल चैंपियन, मझगवां रहा रनर

बरेली। 39वीं परिषदीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बासु बरल स्कूल मे समापन हुआ। शेरगढ़ ब्लॉक एक बार फिर ओवरऑल चैंपियन बनने में सफल रहा। मझगवां दूसरे और नवाबगंज तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन 400 मीटर दौड़ मे भुता की रेखा प्रथम, मझगवां की काजल द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ में मझगवां की नीरज प्रथम और भुता की इफरा बी द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ में शेरगढ़ की आयुषी प्रथम जबकि मझगवां की नीरज द्वितीय रही। 50 मीटर दौड़ मे शेरगढ़ की आयुषी प्रथम और भुता की रेखा दूसरे स्थान पर रही। लंबी कूद में शेरगढ़ की आयुषी प्रथम और मझगवां की नीरज द्वितीय रही। खोखो बालिका वर्ग में शेरगढ़ प्रथम और आलमपुर द्वितीय रहा। बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में शेरगढ़ की आयुषी, मझगवां की नीरज और भुता की रेखा ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। बालक वर्ग में क्यारा के अजीत, मजगवां के लवकुश और भोजीपुरा के अल्तमश विजेता रहे। जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में रामनगर की लक्ष्मी, आलमपुर की ऊषा, शेरगढ़ की निकिता, भोजीपुरा की अवंतिका, मझगवां की कमलेश, नवाबगंज की अजरा बी और शेरगढ़ की कविता ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की। बालक वर्ग में आलमपुर के नितेश, फरीदपुर के आशीष और मझगवां के सुखपाल विनर रहे। बीएसए संजय सिंह ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। खेलों में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही विनर बच्चों को बधाई दी। रनर रहे बच्चों को और बेहतर करने की सलाह दी। रैली संयोजक जीपी गौतम, सुनील कुमार शर्मा, राजेश कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश कुमार सहित नरेश गंगवार, भानु प्रताप सिंह, प्रियंका शुक्ला, शिवस्वरूप शर्मा, केसी पटेल, सत्येंद्र पाल सिंह, राखी गंगवार, सुनील शर्मा, जितेंद्र गंगवार, विनोद कुमार, पुष्पराज, राजेश कुमार सिंह, अरुण पांडे, महावीर प्रसाद, प्रीति शर्मा, सुंदरलाल, पवन कुमार, निशांत, फूलन देवी, रूपेंद्र कुमार, प्रीति शर्मा, ममता, शबीना परवीन, आकाश, अमर गौतम, मीनाक्षी, शिवांगी, ऋतु, रुचि सैनी, सोना, आराधना, प्राची सक्सेना, सिंह, प्रसून गंगवार, अंकित राज, परीक्षित गंगवार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *