बरेली। जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव में मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्र और मतदान स्थल की सूची बना ली है। जिसमे जिले के 15 ब्लॉकों की 1193 ग्राम पंचायतों में 1628 मतदान केंद्र और 3879 मतदान स्थल बनाए गए है। एक मतदान केंद्र में कितने बूथ बनाए हैं, इसकी भी सूची तैयार कर ली है। इसमें एक मतदान केंद्र ऐसा है, जिसमें आठ बूथ बनाए हैं। यह जनपद का सबसे बड़ा मतदान केंद्र है। इसके साथ चार मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जिनमें सात मतदान बूथ बनाए गए हैं। 28 मतदान केंद्रों में छह बूथ बनाए हैं। 47 मतदान केंद्र में पांच बूथ बने हैं। 130 मतदान केंद्रों में चार बूथ बनाए गए हैं। 384 मतदान केंद्रों में तीन बूथ बनाए है। अभी प्रधान पद के दावेदारों ने नामांकन नहीं कराया लेकिन वोटरों को लुभाने के लिए वे मोटी रकम खर्च कर रहे हैं। होली से पहले गांव-गांव दावेदार मिठाई के डिब्बे बांट रहे हैं। बिथरी चैनपुर ब्लॉक के कई गांवों में प्रत्येक घर में दो से तीन मिठाई के डिब्बे पहुंच रहे हैं। दावेदार मिठाई अपने घर पर तैयार करा रहे हैं। सभी ने हलवाई रख लिये हैं। पूड़ी-सब्जी भी परोसी जा रही है। केला, सेब और संतरे भी वोटरों के घर पहुंचने शुरू हो गए हैं। बालीपुर, कचौली, उगनपुर, नवदिया झादा, पुरनापुर समेत कई ऐसे गांव हैं, जहां रोज शाम को चुनावी सभाएं हो रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत वीके सिंह ने बताया कि पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए लगाई गई ड्यूटी व्यवस्था की समीक्षा में पाया गया है कि कुछ सहायक रिटर्निंग अफसरों ने अभी तक ड्यूटी प्राप्त नहीं की है। न ही कंट्रोल रूम द्वारा संपर्क करने पर फोन उठा रहे हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि यदि 31 मार्च की शाम 5 बजे तक समस्त संबंधित सहायक रिटर्निंग अफसरों द्वारा ड्यूटी प्राप्त कर 1 अप्रैल को संजय गांधी कम्युनिटी हाल में अपराह्न 3 बजे से प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाएगा तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव