38 बोतल हरियाणा मार्का की ले जा रहे थे ट्रेन से शराब, बरेली जंक्शन पर बिहार के दो युवक गिरफ्तार

बरेली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे बरेली जंक्शन पर शनिवार को जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान मे हरियाणा मार्का शराब के साथ बिहार के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर चेकिंग व तलाश करते हुए पश्चिम की ओर से बनी सीमेंट की बेंच पर बैठे दो व्यक्ति दिखे। तलाशी लेने में उनके पास से 23,000 रुपये कीमत की 38 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता विकास कुमार पुत्र राम विनय निवासी गांव पट्टी (मठमाधव) पोस्ट जसौली पट्टी थाना कोतवा तुर कौलिया जिला पूर्वी चम्पारण बिहार व धनंजय कुमार पुत्र भगवान पंडित पोस्ट जसौली पट्टी थाना कोतवा तुर कौलिया जिला पूर्वी चम्पारण बिहार बताया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह दिल्ली और हरियारणा से अंग्रेजी शराब खरीद कर बिहार में तस्करी करते है। बिहार मे शराबबंदी है और दिल्ली, हरियाणा मे यूपी के मुकाबले शराब की कीमत कम है। इससे उनको अधिक मुनाफा होता है। इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *