मुगलसराय। मुगलसराय पुलिस ने सोमवार की प्रातः नगर के काली महाल स्थित एक मकान में छापेमारी कर मादक पदार्थ के साथ एक शातिर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया महिला के पास से कई चोरी की घड़ियां मेमोरी कार्ड भी बरामद हुए पुलिस ने महिला को थाने लाकर अगली कार्यवाही में जुट गई ।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार की प्रातः कोतवाली प्रभारी शिवानंद मिश्रा अपने हमराहियों के साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य नगर में भ्रमण कर रहे थे वह जैसे ही काली महाल में पहुंचे की एक घर के पास से एक व्यक्ति आता दिखा जिसे देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह हेरोइन बाज है शक होने पर जब पुलिस ने उक्त मकान पर छापेमारी की तो उसमें मौजूद एक महिला 38 ग्राम हेरोइन के साथ पाई गई। जिसे मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 6 चोरी की घड़ियां और 5 मेमोरी कार्ड पाए गए । गिरफ्तार महिला फरीदा बेगम को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार उक्त महिला काफी दिनों से हिरोइन के धंधे में लिप्त है जो इसी मामले में कई बार जेल जा चुकी है यह एक शातिर तस्कर है जो रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले हिरोइन बाजो से घड़ी व अन्य चोरी के सामान को खरीदकर उन्हें बदले में हेरोइन बेचती है।
– सुनील विश्राम